सड़क दुर्घटना में राजीव मिश्रा के निधन पर शोक
कोतमा, विनोद पांडे दैनिक रेवांचल टाइम्स
नगर के समीपी गांव बेलिया बड़ी निवासी राजीव मिश्रा 45 बर्षीय की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बेलिया बड़ी गांव निवासी राजीव मिश्रा लगभग 45 वर्ष शनिवार को अपनी दो पहिया वाहन से रात्रि लगभग 8.30 बजे तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने राजा कछार गांव जा रहे थे तभी बेलिया बड़ी गांव एवं राजा कछार गांव के बीच पुलिया के पास वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया और राजीव मिश्रा पुलिया के नीचे गिर गये। जिससे सिर में गंभीर चोट आने की वजह से खून ज्यादा बह गया दो पहिया वाहन की लाईट जलने के कारण लोगों ने देखकर परिजनों को सूचना दी तत्काल ही उन्हें कोतमा अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है
बता दें राजीव मिश्रा मुंबई में फिल्मी दुनिया से भी जुड़े थे उन्होंने कई हिंदी फिल्में सलमान खान अभिनीत फिल्म दबंग 2010, बालिका वधू, मेरे साई, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, अदालत, कई वेब सीरीज, टीवी सीरियल धारावाहिक…. सहित टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं। उनके निधन की खबर लगते ही बेलिया बड़ी गांव सहित कोतमा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र सहित कोयलांचल क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। वे अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गए हैं। राजीव मिश्रा गांव के छोटे बड़े सभी के हितेषी थे उनके इस तरह अचानक चले जाना हर एक व्यक्ति के मन से उनकी यादें खत्म नहीं हो रही है रविवार को उनके अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोगों ने शामिल होकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी