अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

शराब माफिया की दबंगई: मनमाने दामों का विरोध करने पर युवक को बेरहमी से पीटा

शराब माफिया की दबंगई: मनमाने दामों का विरोध करने पर युवक को बेरहमी से पीटा

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक बार फिर शराब माफिया की दबंगई देखने को मिली। रविवार देर रात पुरनपुरा स्थित शराब दुकान पर हुए विवाद में शराब ठेकेदार के लोगों ने बोलेरो गाड़ी में आकर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

विदिशा जिले की शराब दुकानों का ठेका एक कंपनी के पास है। आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार मनमाने दामों पर शराब बेच रहा है। जब कोई इसका विरोध करता है तो उसे धमकाया और पीटा जाता है। पिछले कुछ महीनों से ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। यह एक हफ्ते में तीसरी ऐसी घटना है, जिसमें मामूली विवाद पर शराब ठेकेदार के लोगों ने एक व्यक्ति की पिटाई की।

घटना के बाद आरोपी पीड़ित को बोलेरो में बैठा कर ले गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसके वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV