अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

डग्गी से अवैध रेत परिवहन करते पुलिस ने पकड़ा

डग्गी से अवैध रेत परिवहन करते पुलिस ने पकड़ा

 

चौकी सरई थाना करनपठार के द्वारा 912 डग्गी क्रमांक MP 18 GA 4518 के द्वारा अवैध रेत परिवहन करते पकडे गये

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर वं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ के मार्गदर्शन में रेत परिवहान कर्ता के विरूद्ध निरी करनपठार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मंगला प्रसाद दुबे के दौरान कस्बा भ्रमण हमराह स्टाफ राजेश पाव राम प्रसाद सिह विनोद साहब सौर, चौकी सरई विनोद कुमार थाना करनपठार दौरॉन कस्बा देहात भ्रमण 16 फरवरी 2025 को स्टाफ के साथ देहात ग्राम पयारी भ्रमण के दौरान मोबाईल पर विश्वस्थ मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम पथखई जिला शहडोल तरफ से एक लाल पीले रंग की 912 डग्गी जिसका नम्बर MP 18 GA 4518 है रेत अवैध रूप से चोरी का लोड करके परिवहन करते हुये सरई तरफ आ रहा है मौके पर उपस्थित गवाह बाल करण ढोलिया पिता बेसाहू ढोलिया कृष्ण पाल ढोलिया पिता राम प्रसाद ढोलिया दोनो निवासी ग्राम सरई को अवगत मुखबीर के सूचना से कराया जाकर मुखबीर की सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु साबह सौर व गवाहान उपरोक्त के रवाना होकर अहिरगंवा चौराहा सरई पहुंचा तो कुछ छड बाद मुखबीर के बाताये अनुसार हुलिया की डग्गी पथखई घाट तरफ से आते दिखाई दी जिसे अहिरगंवा चौराहा पर रके स्टापर को लागकर एक्त डग्गी गो रोक कर ड्रावर सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अना नाम अशोक कुमार बंशकार पिता जमुना प्रसाद बंशकार उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बमुरा तथा बगल में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम हरि लाल कोल पिता पुसउआ कोल उम्र 30 वर्ष निवासी बमुरी का होना बताये तथा पथखई के पास बमुरा के नाले से चोरी का रेत डग्गी में लोड करके तरंग बेचने हेतु लेकर जाना बताया आरोपी चालक को नोटिस दिया जाकर रेत लोड करने परिवहन करने की दस्तावेज टीपी चाहा जो नही होना बताया तथा पूछतांछ करने पर डग्गी बाबा उर्फ सुरेन्द्र यादव निवासी पथखई का होना एवं अपनी स्वंय के इच्छा से बिना वाहन स्वामी को बताये रेत चोरी कर लोड करना बताया उक्त गवाहो के समक्ष मौके पर उक्त गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया तथा चालक आरोपी के द्वारा मैके पर वाहन के कागजात एवं ड्रायविंग लाईसेन्स प्रस्तुत नही किया विवेचना में लिया गया कार्यवाही में उपरोक्त स्टाफ का अहम भूमिका रही

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV