CM डॉ मोहन घड़ियालों को ले जाएंगे ‘नये घर’, चंबल नदी में छोड़कर वन्य जीव संरक्षण का देंगे संदेश
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (17 फरवरी) मुरैना के दौरे पर रहेंगे। जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम स्व. अटलजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही राजघाट पहुंचकर चंबल नदी में घड़ियालों को छोड़कर वन्य जीव संरक्षण का संदेश देंगे। इस दौरे में वे कराह धाम आश्रम का भ्रमण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को मुरैना प्रवास पर रहेंगे। वे मुरैना में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव वन्य जीव पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य जायेंगे, जहां घड़ियालों को चंबल नदी में छोड़ेंगे।