टोल प्लाजा में फायरिंग: 9 बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, 2 कर्मचारी घायल
भिंड। मध्य प्रदेश का भिंड एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। आज रविवार को 3 बाइक पर सवार होकर 9 बदमाश ऊमरी टोल प्लाजा पहुंचे और दनादन फायरिंग करना शुरू कर दिया और मौके से फरार हो गए। फायरिंग की वारदात वहां लगे CCTV में कैद हो गई। घटना ऊमरी थाना क्षेत्र की है।
इस हमले में गोली लगने से टोल कर्मचारी रमेश यादव घायल हो गया और वहीं दूसरा टोल कर्मचारी सुभाष पंडित मारपीट में घायल हो गया। टोल मैनेजर अजय प्रताप सिंह कुशवाह और विमलेश ने बताया कि ऊमरी की ओर से तीन बाइक पर सवार होकर 9 आरोपी आए और आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। साथ ही लाठी-डंडों से उनके साथ मारपीट भी की।