पुलिस थाना रामनगर द्वारा फरार 4 गिरफ्तारी वारण्टियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया
दिनांक 11.02.25 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कोतमा के द्वारा कोंबिंग गस्त कर अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने तथा माननीय न्यायालय में विचाराधीन विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में चल रहे फरार वारण्टियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने हेतु निर्देशित किया था। जिसके अनुपालन में रात्रि कोंबिंग गस्त के दौरान माननीय सुश्री गंजन गौड़ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा जिला अनूपपुर के प्र0 के0 647/21 अपराध के0 303/21 धारा 294,323,506,34 ताहि. के गिरफ्तारी वारण्टी नारायण हथगेल पिता स्व नरेश हथगेल उम्र 20 वर्ष निवासी सिविल दफाई राजनगर व प्र० 20 148/20 अपराध कं0 110/20 धारा 354 ताहि. के वारण्टी मुसरू उर्फ रामराज कोल पिता स्व रामभजन कोल उम्र 40 वर्ष निवासी न्यू डोला एवं माननीय श्रीमती रश्मि बागरी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा जिला अनूपपुर के प्र० के० 470/18 अपराध कं0 172/18 धारा 457,380,411 ताहि. के गिरफ्तारी वारण्टी जयप्रकाश कुशवाहा पिता दुक्खू उम्र 48 वर्ष निवासी कमलनगर राजनगर व प्र० के0 610/21 अपराध के0 163/21 धारा 325 ताहि. के वारण्टी रामावतार चौधरी पिता स्व. राममिलन चौधरी उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 03 काली बस्ती राजनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोतमा में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर उपनिरीक्षक सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में सउनि अशोक सिंह, प्रआर० 84 सनत द्विवेदी, प्रआर० 72 श्रीश्याम शुक्ला, प्रआर० 89 अमित पटेल, प्रआर० 11 हरीश डेहरिया, प्रआर० 44 योगेन्द्र मिश्रा, आर0 547 अनुराग भार्गव, आर0 529 अनुराग सिंह, आर० 464 विनोद मरावी, आर0 460 मदगेन्द्र पटेल, आर0 457 मूरत सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।