चचाई पुलिस ने गुम इंसान दस्तयाब की कार्यवाही की
चचाई पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. अनुपपुर सुमित केरकट्टा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी राकेश उइके , ए.एस.आई.
लालमणि,द्वारा- गुमशुदा स्नेहा महरा पिता सुदामा महरा उम्र 19 साल निवासी ग्राम खुटवा थाना चचाई को आज दिनांक 12 फरवरी 25 को महावीर नगर थाना न्यू राजेंद्र नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ से दस्तयाब किया गया
अहम भूमिका लालमणि, महिला आर.उषा सिंह