लोकेशन – अनूपपुर/जैतहरी
रिपोर्टर – जिला संवाददाता चंद्रभान सिंह राठौर
- थाना जैतहरी द्वारा मानसिक विक्षिप्त विकसित गुनसुदा व्यक्ति को परिजनों को किया गया सुपुर्द
मामला जिला अनूपपुर अंतर्गत थाना जैतहरी का है जहां दिनांक 16.12.2024 को दोपहर करीब 2:00 बजे एक 30 वर्षीय पागल व्यक्ति जिसका नाम अमित सामंता पिता कार्तिक सामंता निवासी पश्चिम बंगाल जैतहरी बाजार में बंगाली भाषा में बड़बड़ाते हुए घूम रहा था जिसे पुलिस एवं जैतहरी ग्राम के निवासी चंद्रभान सिंह राठौर पत्रकार सी न्यूज भारत के साथ उसकी भाषा को समझने के लिए बंगाल के रहने वाले मानिक शेख एवं उसके भाई सोहेब शेख को बुलाकर भाषा को हिंदी में समझते हुए गोदाती पश्चिम मेदनीपुर पश्चिम बंगाल के इस व्यक्ति को उसके परिजनों से बात कर थाने में सुरक्षित रखा गया और देर रात जागकर उसकी निगरानी करते हुए उसे खाना पीना खिलाकर सुलाते हुए उसके परिजन को दूसरे दिन सुरक्षित सुपुर्द किया गया उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक पी.सी. कोल, जयसिंह मरावी, रवि शंकर गुप्ता, बृजेश सिंह, अनिल कोल, विक्रम परमार, संजय लोधी एवं जैतहरी निवासी सोहेब शेख, मानिक शेख, संजय राठौर एवं मुख्य रूप से पत्रकार चंद्रभान सिंह राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस विभाग द्वारा और पत्रकार के समझबूझ के साथ गुमशुदा के परिवार को एक बार फिर से खुशी का मौका मिला और यह पुलिस विभाग और पत्रकारिता जगत की सराहनीय पहल रही साथ ही इंसानियत की मिसाल कायम हुई।
बता दें कि अमित नामक व्यक्ति लगभग तीन दिवस से लापता था और उनके परिवार वाले बहुत परेशान थे जब जैतहरी आकर वह अमित से मिले तो वह पुलिस विभाग और पत्रकारिता जगत के साथ ही सबको शुक्रिया अदा करते हुए आभार व्यक्त किया और अमित से मिलकर बहुत प्रसन्न भी हुए।
बाइट :- छवि सामंतो गुमशुदा कि पत्नी
बाइट :- प्रकाशचंद्र कोल निरीक्षक थाना प्रभारी जैतहरी
बाइट :- कालीपदो हानरा गुमशुदा का शाला