एकलव्य विद्यालय अनूपपुर में मनाया गया विश्व बाल अधिकार सप्ताह
अनूपपुर 21 नवम्बर 2024/ बुधवार 20 नवम्बर को अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में विश्व बाल अधिकार सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद परस्ते, सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य श्री मुलायम सिंह परिहार, विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को चाईल्ड हेल्प लाईन, महिला हेल्प लाईन, गुड टच-बैड टच, बाल अधिकार संबंधित कानूनों, जीवन अस्तित्व और विकास का अधिकार, जन्म से ही पहचान और राष्ट्रीयता का अधिकार, पोषण, आश्रय, स्वास्थ्य देखभाल सहित पर्याप्त जीवन स्तर का अधिकार, दुर्व्यवहार, हानि, उपेक्षा, शारीरिक/मानसिक हिंसा से सुरक्षित रहने का अधिकार, जाति, लिंग, भाषा, धर्म, समुदाय से परे समान व्यवहार का अधिकार पर विस्तृत जानकारी दी गई।