घर में घुसे कवरविज्जू का सर्प प्रहरियों ने किया रेस्क्यू, छोड़ा जंगल
अनूपपुर/शनिवार की रात 8 बजे नगरपरिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 5 के निवासी दीपक अग्रवाल पिता विश्वनाथ अग्रवाल के घर के अंदर आहार की तलाश में भटकते हुए आए कवरविज्जू प्रजाति के शाकाहारी वन्यप्राणी के होने की सूचना सत्येंद्र मिश्रा वनरक्षक जैतहरी द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय के सर्पप्रहरी एवं वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल को दिए जाने पर श्री अग्रवाल अपने साथी छोटेलाल यादव के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घर के अंदर घरेलू सामानो के बीच छुप कर बैठे शाकाहारी वन्यप्राणी कवरविज्जू का सुरक्षित रेस्क्यू कर प्लास्टिक के डिब्बे में रखा जिसे स्वतंत्र विचरण हेतु वन परिक्षेत्र अनूपपुर के अगरियानार बीट अंतर्गत पचरीपानी के जंगल में स्वतंत्र विचरण हेतु छोड़ा गया।
ज्ञातव्य है कि नगरपरिषद जैतहरी के घनी आबादी वाले विभिन्न वार्डों में कवरविज्जू नामक शाकाहारी वन्यप्राणी अधिक मात्रा में होने के कारण देर शाम होते ही आहार की तलाश में भटकते हुए घनी आबादी में बसे नागरिकों के घरों में अक्सर प्रवेश कर जाते हैं जिससे आम जनों में भय की स्थिति निर्मित हो जाती है जबकि यह वन्यप्राणी शाकाहारी होता है तथा आहार की तलास में विचरण करता रहता है।