जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
भोपाल। राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी इलाके में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में शनिवार को खूनी संघर्ष हो गया। डंडा, तलवार और फावड़ा लेकर दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया।
घटना में सात लोग घायल हो गए है। दोनों पक्ष जमीन पर अपना-अपना मालिकाना हक होने का दावा करते हैं। पुलिस ने मामले में काउंटर केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक चांदपुर गांव में नन्नूलाल पाल की खेती की जमीन है। इस जमीन पर बीते करीब 20 सालों से राजेंद्र मीणा और उसके परिवार का कब्जा है। इसी गांव में रहने वाले विनोद मीणा और निवास मीणा की दोस्ती नन्नूलाल से थी। उसके कहने पर वह बीते कई महीनों से राजेंद्र मीणा से जमीन मुक्त कराने के प्रयास कर रहे हैं।