जिपं. सीईओ ने सुनी आवेदकों की समस्याएं
जनसुनवाई में 55 आवेदन हुए प्राप्त
अनूपपुर 12 नवम्बर 2024/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने मंगलवार को जनसुनवाई में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में 55 आवेदन प्राप्त हुए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रुख अपनाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।
जनसुनवाई में जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम ठोढ़ीपानी निवासी बिरसू सिंह ने ठोढ़ीपानी ग्राम पंचायत अंतर्गत की गई वित्तीय अनियमितता के संबंध में, तहसील अनूपपुर अंतर्गत ग्राम ताराडांड़ के रामलाल सिंह ने वनाधिकार के तहत शासन द्वारा प्रदाय की गई पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा
अवैध कब्जा करने, तहसील कोतमा अंतर्गत ग्राम देवगवां निवासी श्री चौधरी भरिया ने भूमि का नक्शा तरमीम कराए जाने, तहसील कोतमा अंतर्गत ग्राम गोड़ारू के सीताराम पनिका ने उनके पट्टे की भूमि से अवैध कब्जा हटवाकर कार्यवाही किए जाने के संबंध में आवेदन दिए।