अनूपपुर, 09 नवम्बर 2024: अनूपपुर जिले में पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाकर कई लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जैतहरी थाना और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने मुण्डा, लपटा, छातापटपर, और खूंटाटोला में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की। इस अभियान में कुल 195 लीटर से अधिक देशी और अंग्रेजी शराब के साथ पेट्रोल की बरामदगी की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में है।
ग्राम मुण्डा में संजय राठौर (22 वर्ष) को उसके किराना दुकान के पीछे से 65.64 लीटर अवैध शराब और 60 लीटर पेट्रोल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस सामग्री की कुल कीमत 27,460 रुपये आंकी है।
दूसरी छापेमारी ग्राम लपटा में की गई, जहां धनीराम कुशवाहा (42 वर्ष) के किराना दुकान से 45 लीटर देशी और 139.935 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल कीमत 58,940 रुपये है। दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
इसके अलावा, संयुक्त टीम ने छातापटपर में भी कार्रवाई करते हुए अभय जायसवाल, मंगल सिंह गोड, धर्मेन्द्र सिंह, और राहुल कुमार पनिका के पास से क्रमशः 07 लीटर, 30.4 लीटर, 10.26 लीटर और 30.625 लीटर अवैध शराब बरामद की। इन आरोपियों पर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया और सभी को न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जैतहरी पुलिस और जिला पुलिस ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। यह अभियान अनूपपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाता है, और स्थानीय प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की है ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।