जिले के 30 कृषकों का दल भ्रमण के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र अंबिकापुर रवाना
सब्जी उत्पादन के तकनीकी प्रशिक्षण व जैविक खेती का प्राप्त करेंगे प्रशिक्षण
अनूपपुर 11 नवंबर 2024/ उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग अनूपपुर द्वारा जिले के 30 कृषकों के समूह का भ्रमण दल कृषि विज्ञान केन्द्र अंबिकापुर हेतु रवाना हुए। कृषकों के दल को वरिष्ठ कृषक श्री पुरुषोत्तम दास पटेल एवं श्री चेतराम पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सहायक संचालक उद्यान श्री सुभाष श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त कृषकों का समूह 11 से 15 नवंबर 2024 तक पांच दिवसीय भ्रमण में रहेंगे। भ्रमण के दौरान कृषक दल को समशीतोष्ण केन्द्रीय अनुसंधान केन्द्र मेनपाट छत्तीसगढ़ में नासपाती, फलोत्पादन, आलू उत्पादन, सब्जी उत्पादन का तकनीकी प्रशिक्षण व जैविक खेती एवं उद्यानिकी कृषि यंत्रों के उपयोग संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह दल मॉडल नर्सरी अंबिकापुर में सब्जियों एवं फूलों के व्यवसायिक खेती, संरक्षित खेती तथा नर्सरी पर आधुनिक वैज्ञानिक विधि से पौध उत्पादन तकनीकी अंतर्गत पॉलीहाउस, नेटहाउस में पौध उत्पादन तकनीक का अवलोकन व प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
कृषि विज्ञान केन्द्र अंबिकापुर में आम, अमरूद, नीबू की उन्नत खेती का प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ अवलोकन करेंगे तथा प्रगतिशील कृषकों के प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर कृषकों से अनुभव साझा करेंगे।