एएनएम डोर टू डोर सर्वे कर बनाए शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड- कलेक्टर
आगामी तीन दिवस अभियान चलाकर राजस्व प्रकरणों का कराएं निराकरण- कलेक्टर
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
अनूपपुर 11 नवंबर 2024/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के बन रहे आयुष्मान कार्ड की जनपद एवं नगर पालिका वार समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में एएनएम तथा अन्य संबंधित अधिकारी डोर टू डोर सर्वे कर शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाएं। उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने तक अभियान चलाया जाए तथा प्राथमिकता के आधार पर बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के. सोनी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में आयोजित हो रहे कैंप में राजस्व विभाग के अंतर्गत सीमांकन, नामांकन, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान रजिस्ट्रेशन सहित अन्य विभिन्न प्राप्त प्रकरणों के प्रगति की समीक्षा की तथा आगामी तीन दिवस के भीतर अभियान चलाकर सभी प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि पटवारी के माध्यम से राजस्व के सभी प्रकरणों का निराकरण कराया जाए। पटवारी स्वयं मौके पर जाकर राजस्व प्रकरणों का गंभीरतापूर्वक निराकरण कराएं।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिले में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन किया जाए। कार्यक्रम में बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाएं तथा कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था, मंच संचालन, भाषण संबोधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण, कार्यक्रम में स्वागत इत्यादि की बेहतर मिनट टू मिनट रूपरेखा तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के विभागीय नोडल अधिकारी एवं संबंधित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट यह व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। जिससे जिले में आयोजित हो रहे कोई भी जिला स्तरीय शासकीय कार्यक्रम गरिमामय एवं आकर्षक बन सके। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन एवं समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों की भी समीक्षा की तथा अधिकारियों को व्यक्तिगत रुप से लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने भूमि आवंटन के प्राप्त प्रतिवेदन की भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत बेहतर साफ सफाई व्यवस्था बनाने के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक को निर्देश दिए कि अमरकंटक में नर्मदा मंदिर प्रांगण, कपिलधारा, माई की बगिया एवं सोनमूड़ा में सतत् साफ-सफाई की जाए।
नर्मदा मंदिर प्रांगण से रामघाट तक वाहनों का प्रवेश निषेध किया जाए। जिससे अमरकंटक में आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटक को बेहतर वातावरण एवं माहौल प्राप्त हो सके। बैठक में कलेक्टर ने जिले में विद्यार्थियों के बनाए जा रहे आधार कार्ड की भी स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा प्रतिदिन रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।