बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने मैदानी अमला दे रहा डोर-टू-डोर दस्तक
अभियान का बुजुर्ग उठाएं लाभ
अनूपपुर 10 नवम्बर 2024/ जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के दिशानिर्देशानुसार डोर-टू-डोर दस्तक देकर स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
जिले के कोतमा, जैतहरी, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य अभियान मोड में किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता, एएनएम आदि अमले द्वारा गांवों में पात्र लाभार्थी 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान करने के राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य की प्रतिदिन मॉनीटरिंग भी की जा रही है।