रिपोर्टर हुकुम सिंह
उमरिया नौरोजाबाद नगर परिषद के साईं मंदिर के छठ घाट में छठ पूजा संपन्न हुई, इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शिव नारायण सिंह शामिल हुए, एवं नगर वासियों को छठपर्व की शुभकामनाएं दी, हिंदू सनातन धर्म की एक आदित्य व्यवस्था मे सहयोग एवं अपनी महत्वपूर्ण व्रत एवं पूजा विधान वैदिक परंपराओं पर आधारित सूर्य भगवान को अघ्र देते हुए ईश्वर के प्रति अपनी आस्था को लेकर समर्पण भाव एवं भक्ति का प्रतीक है कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में आने वाला छठ महापर्व भारत वर्ष की सनातन धर्म संस्कृति की पद्धति परंपराओं में से एक है जो चार दिनों तक सूर्य देव की उपासना का विशेष विधान लेकर आता है इस पर्व में सूर्य देवता और छठी मां की पूजा की जाती जिसमें विशेष नियमों का पालन होता है छठ पूजा का प्रारंभ इस वर्ष 5 नवंबर को प्रथम चरण की डुबकी लगाई गई एवं व्रत की पूर्ण आहुति की जाती इस दिन श्रद्धालु नदी या तालाब या किसी पवित्र जल स्रोत के स्थान में सूर्य देव की आराधना करते है अंतिम दिन 8 नवंबर को उगते सूर्य को अघ्र देकर पर्व का समापन होता इस दिन महिलाओं का उपवास टूटता और परिवार में प्रसाद वितरण कर पर पारण होता है