---Advertisement---

नगर परिषद बरगवां अमलाई का विकास पहली प्राथमिकता – अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता

Avatar
By
Last updated:

Anuppur News : अनूपपुर जिले के नगर परिषद बरगवां अमलाई अपने अच्छे कार्य को लेकर हरदम सुर्खियों में रहती है इन दिनों सबसे पहले लोगों को पानी की समस्या से दूर कराना व वार्डों में साफ- सफाई को लेकर एक अहम मुहिम चलाई जा रही है जिस पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाबों की साफ सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है

साथ ही 2 मई को अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता नें मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र श्री पी कृष्णा से मिलकर इस बात को लेकर चर्चा की थी और साथ ही एसईसीएल अंतर्गत नगर परिषद में होने वाले कार्यों को विशेष ध्यान दिया जाएगा

नगर परिषद बरगवां अमलाई की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता के अथक प्रयासों से साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सोहागपुर क्षेत्र के द्वारा नगर परिषद बरगवां अमलाई को दी जाने वाली टैक्स को जमा कराने में अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता ने अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया हैअध्यक्ष श्रीमती गुप्ता का कहना है कि नगर परिषद को गुप्त राशि का उपयोग महिलाओं के मात्र शक्तियों को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण में इस्तेमाल किया जाएगा, सशक्त बनाने के लिए और विकास कार्यों को आयाम देने के उद्देश्य से हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता कि

कि शासन के द्वारा नव गठित नगर परिषद बरगवां अमलाई और उसके अंतर्गत निवासरत सभी वर्ग के लोगों को आगे बढ़कर सभी प्रकार के करों की भरपाई समय रहते जमा करना चाहिएजिससे नगर परिषद के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों व विकास को गति मिल सके इस संबंध में अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता के द्वारा साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सोहागपुर एरिया के द्वारा अपने संपूर्ण कारों का भुगतान 52,38, 940 लाख रुपए नगर परिषद के खाते में जमा कराया गया इस पूरी प्रक्रिया में नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता के अथक प्रयास और मेहनत का परिणाम है, ज़ो यह कार्य सफल हो सका, उनके द्वारा नगर परिषद बरगवां अमलाई के सभी वार्डों में विकास कार्यों को लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
Avatar

संतोष चौरसिया

For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in



Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment