---Advertisement---

संगठन चुनाव में अच्छे कार्यकर्ता का चयन होः- वीरेंद्र गुप्ता भाजपा कार्यालय में संगठन पर्व की कार्यशाला हुई संपन्न

Avatar
By
On:

संगठन चुनाव में अच्छे कार्यकर्ता का चयन होः- वीरेंद्र गुप्ता
भाजपा कार्यालय में संगठन पर्व की कार्यशाला हुई संपन्न

अनूपपुर । भारतीय जनता पार्टी के होने वाले संगठन चुनाव को लेकर 5 नवंबर 2024 को जिला संगठन पर्व 2024 कार्यशाला का आयोजन भाजपा कार्यालय अनूपपुर में किया गया कार्यशाला को संबोधित करने के लिए मुख्य रूप से प्रदेश नेतृत्व के द्वारा अधिकृत किए गए अनूपपुर निर्वाचन के अधिकारी रीवा के पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी, सदस्यता अभियान के प्रभारी मनीष सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष निर्वाचन के सह अधिकारी आधाराम वैश्य पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता बृजेश गौतम निर्वाचन के सह अधिकारी जितेंद्र सोनी सदस्यता अभियान के प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह परिहार उपस्थित रहे। सभी लोगों ने संगठन चुनाव को लेकर अपनी बात कार्यशाला के माध्यम से कार्यकर्ताओं के बीच रखी

सक्रिय सदस्य को ही मिलेगी जिम्मेदारी

आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने कहा कि जो पार्टी का कार्यकर्ता सक्रिय सदस्य होगा उसी को आने वाले समय में किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी दी जाएगी, जो सक्रिय सदस्य नहीं होगा उसे जिम्मेदारी से वंचित रखा जाएगा चाहे वह किसी प्रकार की कोई भी नियुक्ति क्यों ना हो। हर बूथ पर दो से तीन सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य को पूरा करना है वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मान के साथ उन्हें भी सक्रिय भूमिका में लाने का कार्य करना है संगठन के दिए गए समय के अनुसार मंडल और शक्ति केंद्र की कार्यशाला करने के साथ ही संगठन चुनाव के तमाम गतिविधियों को कार्यकर्ता पदाधिकारी उत्साह के साथ संपन्न करें।

संगठन भाव से करें कार्य

मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि इस निर्वाचन प्रक्रिया में सभी कार्यकर्ता संगठन भाव से लगकर कार्य करें ।सदस्यता अभियान के प्रभारी मनीष सिंह संगठन चुनाव के सह निर्वाचन अधिकारी आधाराम वैश्य के द्वारा होने वाले भाजपा संगठन के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जानकारी प्रदान की गई ।अभी तक 533 सक्रिय सदस्य अनूपपुर जिले में बनाया जा चुका हैं हर मंडल में 100 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। निर्वाचन अधिकारी के द्वारा अभी तक बनाए गए सक्रिय सदस्यों का प्रथम प्रकाशन सूची का किया गया।

जो भी निकले हीरा निकले

भाजपा संगठन द्वारा अनूपपुर जिले के लिए संगठन चुनाव हेतु नियुक्त किए गए निर्वाचन अधिकारी रीवा जिले के पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता ने कार्यशाला में कार्यकर्ताओं से कहा कि इस निर्वाचन में संगठन का जो भी कार्यकर्ता निकले वह हीरा निकले चुनाव में अच्छे कार्यकर्ता का चयन हो इसकी चिंता सबको करनी होगी। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर 2024 तक सभी बूथो का गठन करना होगा अभी 15 नवंबर तक प्राथमिक सदस्यता जारी रहेगी। बूथ गठन में 50 सदस्यों की संख्या होनी चाहिए और उसने सभी वर्गों को समिति में शामिल किया जाए। प्रत्येक बूथ पर दो से तीन सक्रिय सदस्य बनाया जाए 25 नवंबर को अंतिम प्रकाशन सक्रिय सदस्यता सूची की की जाएगी। 7 8 9 नवंबर तक प्रत्येक मंडलों में कार्यशाला का आयोजन तथा 12 13 14 नवंबर तक शक्ति केंद्रो में कार्यशाला का आयोजन के साथ ही बूथ पर सूची तैयार करते हुए 20 नवंबर तक बूथों का गठन की प्रक्रिया को पूरा करना है कार्यक्रम में आभार प्रकट जिले के महामंत्री अखिलेश द्विवेदी के द्वारा किया गया । उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment