जयसिंहनगर(अविरल गौतम)स्थानीय जनकपुर रोड में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के 05 वें दिन मटकी फोड़, भगवान का नामकरण संस्कार एवं गोवर्धन पूजा का प्रसंग कथावाचक आचार्य पंडित रविकृष्ण शास्त्री जी महाराज श्रीधाम वृन्दावन के मुखारविंद से पहुंचे नगरवासियों ने श्रवण किया।
भगवान की बाल लीलाओं से मंत्र मुग्ध हुए नगरवासी
भगवान की बाल लीलाओं को सुनकर पंडाल के वात्सल्य वातावरण में नगरवासियों ने कथा का रसपान किया जहां कथा सुनने पहुंचे नगरवासी थिरकते हुए नज़र आए। आचार्य पंडित रविकृष्ण शास्त्री जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का 7 दिनों तक रसपान करने से जीव का उद्धार हो जाता है, वहीं इसे कराने वाले भी पुण्य के भागी होते हैं। आयोजक आरती स्टील सेंटर के मालिक मनीष गुप्ता पिता देवदत्त गुप्ता द्वारा यह सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें नगरवासियों की भारी भीड़ उमड़ती है । कथा का आयोजन 18 अक्टूबर से किया जा रहा है जिसका समापन 25 अक्टूबर को होगा । आयोजक ने श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करने हेतु सादर आमंत्रित किया है।