नेशनल हाइवे जाम होने के बाद जागा प्रशासन, अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रकों पर हुई कार्रवाई
मोहला-मानपुर. लल्लूराम.कॉम की खबर का असर एक बार फिर से देखने को मिला है. छत्तीसगढ़ को महाराष्ट्र से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 930 पर गुरुवार सुबह लंबा जाम लगा रहा. अवैध रेत से लदे हाइवा और तीन भारी मानपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित फारेस्ट बैरियर के पास फंसने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. लल्लूराम.
कॉम ने प्रमुखता से खबर लगाकर रेत के अवैध परिवहन का खुलासा किया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई. मानपुर तहसीलदार ने इस मामले में संज्ञान लिया और निर्माणाधीन नेशनल हाइवे के दलदल में फंसे वाहनों को बाहर निकाला गया. जिसके बाद खनिज विभाग भी मौके पर पहुंची और 3 भारी वाहनों पर जब्ती की कार्रवाई की गई.