- रेत उत्खनन करने वाली सहकार ग्लोबल कंपनी के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना ने दिया कलेक्टर ,कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन।
- काम करने वाले श्रमिकों को नहीं दिया जाता पूर्ण भुगतान ।
- बिना किसी नोटिस या जानकारी के कभी भी श्रमिकों को काम से निकाल दिया जाता है।
- क्षेत्रीय बेरोजगारों को उनकी योग्यता के आधार पर नहीं दी जाती नौकरी।
- विरोध करने वालों को दिखाते हैं अपनी दबंगई हो जाते हैं मारपीट पर उतारू।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारी जमीन ,हमारी नदी ,हमारी मिट्टी, हमारा रेट तो हम पर अधिकार बताने वाली कौन होती है यह कंपनी नहीं होने देंगे अपना शोषण।
आपको बता दें कि सहकार ग्लोबल कंपनी के द्वारा ग्राम लूकामपुर कनक नदी जो कि थाना और तहसील जयपुर क्षेत्र में है यहां पर रेत उत्खनन एवं परिवहन का कार्य उक्त कंपनी के द्वारा भारी मशीनों से कराया जा रहा है और इस कंपनी के द्वारा ना तो शासन के द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जा रहा है ना ही स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी पर रखा जा रहा है कंपनी द्वारा क्षेत्र के अलावा पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थान के लोगों के द्वारा कार्य करवाया जा रहा है जो कि नियमानुसार गलत है ।
स्थानीय बेरोजगारों के द्वारा नौकरी मांगे जाने पर प्रधान प्रबंधन के द्वारा गली गलौजों मारपीट कर बेरोजगार युवाओं को भगा दिया जाता है ।
उक्त आशय में श्री राजपूत करणी सेना ने प्रदेश मंत्री देवी सिंह सेंगर के नेतृत्व में ग्राम वासियों के साथ आज कलेक्टर, कमिश्नर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल को ज्ञापन सौंपा है और यह भी कहा है कि अगर उनकी मांगे 8 दिवस के अंदर पूर्ण नहीं होती है तो श्री राजपूत करणी सेना स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन एवं प्रशासन की होगी।