---Advertisement---

जिला चिकित्सालय में आज होगा पीएम जन औषधि केन्द्र का शुभारम्भ

Avatar
By
On:

जन औषधि सस्ती भी, अच्छी भी 

 

जिला चिकित्सालय में आज होगा पीएम जन औषधि केन्द्र का शुभारम्भ

 

जरूरतमंदों को किफायती दाम पर उपलब्ध होंगी दवाएं, उठाएं लाभ  

 

अनूपपुर 16 सितम्बर 2024/ प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र आम जनों को किफायती दाम पर दवाएं उपलब्ध कराने की योजना है। सरकार आम जन को किफायती ईलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही इसका मकसद रोजगार के अवसर भी बढ़ाना है। केन्द्र की प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र योजना इन दोनो दिशा में एक अहम पहल है। जन औषधि केन्द्र में जरूरतमंदों को कम दाम पर अच्छी गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध कराना है। यहां पर जेनेरिक दवाएं मिलती हैं। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से पीएम जन औषधि केन्द्र जिला चिकित्सालय परिसर के स्वसहायता भवन में संचालित होगा। जन औषधि सुगम मोबाइल एप के माध्यम से क्यूआर कोड से दवाओं की कीमतों की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। 

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रेडक्रास सोसाइटी के सचिव डॉ. जनक सारीवान ने बताया है कि सोसाइटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में पीएम जन औषधि केन्द्र के संचालन की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने बताया कि जन औषधि सस्ती भी, अच्छी भी के तहत बुखार में उपयोग की जाने वाली पैरासिटामाल टेबलट 650 मिली ग्राम की मात्र 15 रुपये, जबकि यही दवा ब्राण्डेड कम्पनी में 33 रुपये में आती है, जिसमें 55 प्रतिशत की बचत होगी।

एलर्जी की दवा सिट्राजिन हाइड्रोक्लोराइड टेबलेट आईपी 10 मिली ग्राम की 10 गोलियां 5 रुपये 50 पैसे में ब्राण्डेड दवाओं का मूल्य 19 रुपये जिसमें 69 प्रतिशत की बचत होगी। इसी तरह दर्द निवारक एसीक्लोफेनेक टेबलेट आईपी 100 मिली ग्राम 10 गोलियां 8 रुपये में ब्राण्डेड 55 रुपये में बचत 85 प्रतिशत, एसिड कम करने की दवा पैन्टोप्रेजोल गैसट्रो रीजिस्टन्ट टैबलेट आईपी 40 मिली ग्राम 10 गोलियां 12 रुपये 10 पैसे में ब्राण्डेड में मूल्य 90 रुपये 87 प्रतिशत की बचत,

कैल्सियम विटामिन की दवा कैल्सियम 500 मिली ग्राम और विटामिन डी थ्री 500 आईयू टैबलेट आईपी 10 गोलियां 8 रुपये में ब्राण्डेड दवाओं का मूल्य 127 रुपये बचत 94 प्रतिशत, दमा एवं एलर्जी की दवा मोंटेलुकास्ट सोडियम 10 मिली ग्राम और लीवोसीट्रीजीन 5 मि.ग्रा. टैबलेट आईपी 20 रुपये में ब्राण्डेड का मूल्य 134 रुपये 85 प्रतिशत बचत, मांसपेशियों के दर्द की मलहम डाईक्लोफेनाक, लिन्सीड ऑइल, मिथाइल सैलिसिलेट और मेन्थॉल जेल ट्यूब का मूल्य 24 रुपये ब्राण्डेड में 114 रुपये 79 प्रतिशत की बचत, गैस की दवा रेनीटिडिन टैबलेट आईपी 150 मि.ग्रा. 6 रुपये ब्राण्डेड में 15 रुपये 60 प्रतिशत की बचत, जख्म वाली मलहम पोवीडोन आयोडीन मलहम 15 ग्राम ट्यूब 15 रुपये 40 पैसे ब्राण्डेड में 45 रुपये जिसमें 66 प्रतिशत की बचत इसी तरह विटामिन बी कॉम्प्लेक्स फोर्ट जिंक कैप्सूल 9 रुपये 90 पैसे में ब्राण्डेड में 30 रुपये में जिसमें 67 प्रतिशत की बचत होगी।

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (3) (1)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (5) (1)
स्वतंत्रता दिवस (8) (1)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (1) (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (3) (1) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (5) (1) स्वतंत्रता दिवस (8) (1) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (1) (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7)
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment