---Advertisement---

स्थाई परिवहन कार्यालय की स्थापना कराने जिला प्रवक्ता ने परिवहन सचिव को लिखा पत्र

News Desk
By
On:

मनेंद्रगढ़ मे अस्थाई परिवहन कैंप लगाने एवं स्थाई परिवहन कार्यालय की स्थापना कराने जिला प्रवक्ता ने परिवहन सचिव को लिखा पत्र

कलेक्टर एमसीबी से अस्थाई परिवहन कैंप लगाने की गई थी मांग

जीपीएस एनेबल्ड सिस्टम के कारण नहीं लगाया जा सका अस्थाई कैंप

मनेंद्रगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने परिवहन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर नवगठित जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में जल्द से जल्द स्थाई परिवहन कार्यालय की स्थापना किए जाने साथ ही स्थाई परिवहन कार्यालय की स्थापना होने तक माह में दो बार अस्थाई परिवहन कार्यालय का कैंप लगाए जाने की मांग की है।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने परिवहन सचिव को पत्र लिखते हुए बताया कि नवगठित जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में साल में दो बार अस्थाई तौर पर परिवहन विभाग का कार्यालय लगाए जाने के लिये कलेक्टर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर से मांग किया गया था। मांग को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ने कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी कोरिया को पत्र लिखकर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में माह में दो बार कैम्प लगाए जाने के लिए निर्देशित किया था परंतु जिला परिवहन अधिकारी कोरिया ने जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में अस्थाई कैंप लगाए जाने में असमर्थता व्यक्त करते हुए कलेक्टर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर को बताया कि लाइसेंस से संबंधित सेवाओं में आवेदक के फोटो बायोमेट्रिक एवं प्रिंटिंग कार्य शासन द्वारा अधिकृत थर्ड पार्टी कंपनी स्मार्ट चिप के द्वारा कार्यालय में किया जाता है साथ ही वाहनों के फिटनेस और नामांतरण के आवेदन पर वाहनों के निरीक्षण जीपीएस एनेबल्ड सिस्टम से निरीक्षणकर्ता अधिकारी द्वारा कार्यालय के कर्मचारियों /अधिकारियों की विशिष्ट आई डी के द्वारा कार्यवाही की जाती है।

मिश्रा ने बताया कि उनकी मांग को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कलेक्टर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ने परिवहन सचिव को पत्र प्रेषित करते हुए कोरिया परिवहन कार्यालय में फिटनेस कार्य के संचालन के लिए लगाये गए जीपीएस एनेबल्ड कवरेज रेंज को डिसेबल करने की मांग की है साथ ही नवगठित जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में स्थाई परिवहन कार्यालय की स्थापना की मांग की है।

जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने परिवहन सचिव से जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में प्रशासनिक कार्य एव आम नागरिकों को परिवहन कार्यालय से संबंधित समस्त सेवाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जल्द से जल्द विभागीय स्वीकृत कर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ज़िले में परिवहन कार्यालय की स्थापना करने साथ ही स्थाई परिवहन कार्यालय की स्थापना होते तक कोरिया परिवहन कार्यालय में संचालित जीपीएस एनवेल्ड कवरेज रेंज को डिसेबल कर अस्थाई तौर पर माह में दो बार परिवहन कार्यालय का कैंप मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में लगाए जाने की मांग की है।

जिला प्रवक्ता मिश्रा ने कहा कि वर्तमान कलेक्टर एमसीबी डी राहुल वेंकट की सक्रियता एवं परिवहन सचिव एस प्रकाश की कार्यशैली को देखते हुए उन्हें उम्मीद है कि जल्द से जल्द मनेंद्रगढ़ में परिवहन कार्यालय की स्थापना की जाएगी।

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (3) (1)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (5) (1)
स्वतंत्रता दिवस (8) (1)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (1) (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (3) (1) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (5) (1) स्वतंत्रता दिवस (8) (1) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (1) (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7)
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment