पानी रोको पानी रोको भाई रे
गीत गाकर शिक्षक ने बताया जल का महत्व
शहडोल(अविरल गौतम)जिले में कलेक्टर तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल गंगा सवंर्धन अभियान चलाया जा रहा है जल का महत्व बताने के लिए जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत चौरी में शिक्षक धर्मेन्द्र पाण्डेय ने जल संवर्धन के संबंध में पानी रोको पानी रोको भाई रे के तर्ज पर जन समुदाय के सक्षम एक गीत प्रस्तुत किया और जल का महत्व बताया जल हमारे जीवन के लिए अभिन्न और महत्वपूर्ण है यह हमारे शरीर के ऊर्जा स्रोत स्वास्थ्य और संतुलित विकास का मूल आधार है जल के बिना हम न तो जीवित रह सकते हैं और न ही कोई जीवनरूपी रचना अस्तित्व में आ सकती है इसके साथ ही जल हमें स्वच्छता संपन्नता और समृद्धि की ओर ले जाता है यह समुद्रों नदियों झीलों और तालाबों के रूप में प्रकृति में विद्यमान है और हमें इसे बचाएं और संरक्षित रखने की जरूरत है इसलिए, हमें जल के महत्व को समझना चाहिए और इसकी सुरक्षा और उपयोग को संभालने का संकल्प लेना चाहिए जल संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि आजकल जल की उपलब्धता में कमी हो रही है