संपर्क एप महिलाओं के निजता को प्रभावित करता है अंजली श्रीवास्तव
अनूपपुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन के तत्वावधान में सैकड़ों कार्यकर्ता जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुपपुर को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे प्रमुख रूप से कॉमरेड अंजली श्रीवास्तव कामरेड जयंती मार्को कामरेड लीला बांधव एवं कामरेड सुशीला यादव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया कार्यकर्ताओं की माँग है कि संपर्क ऐप तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए इससे महिलाओं की निजता प्रभावित हो रही है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिशुओं को शिक्षित करने का काम करती हैं ताकि वो शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यालय में जा सकें
किन्तु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से सरकार समस्त प्रकार के शासकीय कार्य कराती है जो नियम विरुद्ध है सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के अनुरूप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाए कार्यकर्ताओं को पेंशन दिये जायें सेवानिवृत्ति के बाद एक लाख पच्चीस हज़ार रुपये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को तथा एक लाख रुपया सहायिका को एक मुश्त दिए जाएँ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का मानदेय दोगुना किया जाए मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पूर्ण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का दर्जा दिया जाए रैली एवं प्रदर्शन मे कामरेड राउत राय जी ने काफी सहयोग किया रैली में अनुपपुर,कोतमा,जैतहरी,एवं पुष्पराजगढ परियोजना से सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लिए उत्साहपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई को समाप्त किया गया