लगातार हो रही बारिश से 14 लोगो की हुई मौत
दिल्ली। उत्तराखंड में गुरुवार को भारी बारिश की वजह से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग भी शामिल हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से इस पहाड़ी राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
केदारनाथ यात्रा मार्ग से 3300 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया गया है. इनमें से 700 श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है. इसके साथ ही करीब 5000 फूड पैकेट्स वितरित किए गए
जिससे 14 लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए. केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, अधिकारियों ने कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण तीर्थयात्रा को फिलहाल निलंबित करने का फैसला किया है