अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नक्शे में बटांकन के 82987 प्रकरणों का किया गया निराकरण

राजस्व महा अभियान 3.0

 

नक्शे में बटांकन के 82987 प्रकरणों का किया गया निराकरण

 

अनूपपुर 22 जनवरी 2025/ शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में जिले में राजस्व महा-अभियान 3.0 का सफल संचालन 26 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत जिले में वर्तमान स्थिति में नक्शे में बटाकंन के 82987 प्रकरण, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग के 30703 प्रकरण, फार्मर रजिस्ट्री के 26336 प्रकरण निराकृत किए गए हैं।

 

राजस्व महा अभियान 3.0 के दौरान किए जा रहे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग वर्चुअल बैठक के माध्यम से कलेक्टर द्वारा सतत् रूप से की जा रही है। इस अभियान के तहत राजस्व अमला गांव-गांव जाकर किसानों की समस्या सुन रहे हैं और मौके पर निराकरण सुनिश्चित कर रहे हैं। अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसानों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए बार-बार तहसील कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV