अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

76वां गणतंत्र दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न

76वां गणतंत्र दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न

डूमरकछार/पौराधार – कार्यालय प्रांगण नगर परिषद डूमरकछार मे 76वां गणतंत्र दिवस गरिमामयी तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ मे मां भारती के छाया चित्र मे पुष्प सुमन अर्पित कर, दीप प्रज्ज्वलन कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि निकाय अध्यक्ष एवं जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया तथा अतिथि के रूप मे सभापति रवि सिंह,जीतेंद्र चौहान, रंजीत कुमार वर्मा, पार्षदगण डॉ. महेश चौहान, चंदा देवी महरा,पार्वती गोंड़, सरिता यादव,राकेश दीवान व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को आगे गति देते हुए अध्यक्ष श्री चौरसिया ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया एवं उपस्थित जनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पर दी मनमोहक प्रस्तुति

कार्यक्रम मे स्कूल के छात्र-छात्राए ने देश भक्ति गीतो पर नृत्य और गायन कर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नन्हें – मुन्हे बच्चो ने अतिथियों का मन मोह लिया, नृत्य और गायन का प्रदर्शन करने वाले बच्चो मे प्राची,सौम्या,अंकिता, प्रतीक,कृष्णा,शुभम, अंशिका,सुनैना,लक्ष्मी, आरती,स्नेहा,स्मृति,सुहानी, ईसानी,प्रिया गुप्ता,स्तुति गुप्ता,वरूण कोल,अंकित एण्ड ग्रूप डांस,सरगम दाहिया एण्ड ग्रूप,प्रतिमा जायसवाल एण्ड ग्रूप, जैसमीन खातून,वेस्ट गर्ल्स ग्रूप,सांची केवट,नमन, लाली,पाखी,शिवानी, अंशुमन व अन्य नगर के बच्चे शामिल रहे । वही आनंद उत्सव अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम मे अंकिता रजक, विमला प्रजापति प्राची गुप्ता, रचना गुप्ता, अंशिका सिंह, चुलबुली साह, सौम्या साह, प्रतिमा जायसवाल, सुहानी केसरी,ईसानी केशरी कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले बच्चे कन्हैया त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, आशीष सिंह, महेंद्र पाव, निखिल केवट, देवेंद्र कुमार, मुन्ना शर्मा, कार्तिक पनिका, आयूष शर्मा, रोहित, किशन त्रिपाठी, अजय बैगा, प्रतीक जायसवाल, अमन कुमार, श्याम अगरिया, उक्त समस्त बच्चो को कार्यक्रम के समापन उपरांत पारितोषिक वितरण किया गया ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभापति जीतेंद्र चौहान, पार्षद पति के.एन शर्मा, लेखापाल रजनीश प्रसाद शुक्ला, उपयंत्री शिवराम इडपाचे ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम मे निकाय अध्यक्ष श्री चौरसिया ने अपने उद्बोधन के शुरुआत मे समस्त नगरवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ,उन्होंने आगे कहा कि 26 जनवरी को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। 26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए गर्व से भरा दिन है। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू किया गया था। इसी दिन भारत ने अपने संविधान को अपनाया था। हमारा देश एक गणतंत्र के रूप में स्थापित हुआ था ।
इसके उपरांत अध्यक्ष श्री चौरसिया ने हम सबका एक ही नारा – गणतंत्र हमारा सबसे प्यारा।” “संविधान हमारा गौरव है, भारत का गणतंत्र सर्वोत्तम है।” “सभी धर्मों का हो सम्मान, यही है हमारे गणतंत्र की शान। के नारो के सांथ अपनी वाणी को विराम दिया

इस अवसर पर नागरिकगण अशोक वर्मा, विक्रमादित्य चौरसिया, सुजीत पाण्डेय, संजीत दूबे, दिवाकर सिंह,अजय दुबे,भीम गुप्ता, बनफूल मिस्त्री,संधान ट्रस्ट के जयप्रकाश रवि,सुरेश यादव, परिषद के समस्त कर्मचारी समेत अन्य कई नागरिकगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अखिलेश सिंह परिहार ने किया

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV