अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जिले में 76वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया

जिले में 76वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया

मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, संयुक्त परेड की सलामी ली, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया

नपा अध्यक्ष श्री पटेल ने गाँधी उपवन में फहराया झंडा

आगर-मालवा/76 वाँ गणतंत्र दिवस जिले में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, संयुक्त परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन कर, शांति के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारे आकाश में छोड़े जहा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे

मुख्य अतिथि श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया इस दौरान परेड द्वारा खुले आकाश में हर्ष फायर तथा ’गणतंत्र दिवस अमर रहे’ का जयघोष किया। तत्पश्चात जिला पुलिस बल प्रथम एवं द्वितीय, महिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड बल, स्काउट, एनसीसी दल, शौर्या दल ने परेड कमाण्डर सूबेदार जगदीश यादव, टू आईसी राखी गुर्जर के नेतृत्व में पुष्पा कॉन्वेंट स्कूल के ब्रास बैंड एवं पुलिस बैंड की सुमधुर धुन पर कदमताल कर आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए मंच के सामने से गुजरकर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई

मुख्य अतिथि श्री सिंह ने ग्राम दीवानखेड़ी के शहीद बनवारीलाल राठौर की धर्मपत्नी वीरांगना श्रीमती सुनीता राठौर तथा मदनखेड़ा के शहीद लांस नायक जगदीश राठौर की वीरांगना श्रीमती नंदकुंवर बाई का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया। साथ ही मंच पर उपस्थित सभी लोकतंत्र के प्रहरीयों को गणतंत्र दिवस की बधाई देकर उनका शॉल-श्रीफल से सम्मान किया।
वही नगरपालिका अध्यक्ष नीलेश जैन पटेल ने गाँधी उपवन में झंडा वंदन कर सलामी ली जहा विधायक मधु गहलोत,भाजपा जिला अध्यक्ष ओम मालवीय ,सी एम ओ पवन कुमार फूल फ़क़ीर सहित गणमान्य नागरिक व कर्मचारी मौजूद रहे इसी प्रकार भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष ओम मालवीय ने ध्वजारोहण किया।
कांग्रेस नेताओं ने नगर में रैली निकालकर कई स्थानों पर झंडा फहराया जहा पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े,प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गुड्डुलाला,जिला अध्यक्ष बंशीलाल पाटीदार,बसंत गुप्ता,शहर काजी वसिउद्दीन,वरिष्ठ कांग्रेस नेता फरमान लाला,अंकुश भटनागर,पार्षद शमीउल्लाह कुरेशी,हनुमानदास गुप्ता,लीलाबाई,इंदुबाला,सिरोंज मेव,कमल जाटव,पप्पूलाला,शब्बीर मुल्तानी,शहर कांग्रेस अध्यक्ष रईस शेख,ब्लाक अध्यक्ष अमित अजमेरा सहित कांग्रेस नेता सम्मिलित हुए जिन्होंने वीरांगना काशीबाई स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की

200 से अधिक बच्चों ने की एक साथ पीटी
मुख्य समारोह में 200 से अधिक बच्चों द्वारा एक साथ पीटी का प्रदर्शन किया, तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का क्रम शुरू हुआ, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। केन्द्रीय विद्यालय आगर, पुष्पा कान्वेंट स्कूल आगर सीएम राईज स्कूल आगर के बच्चों ने देश की एकता, अखंडता तथा संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे, दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह वर्धन किया। शासकीय विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास की ओर बढ़ते हुए मध्य प्रदेश पर आधारित विभागीय झांकियां प्रदर्शित की गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा “लखपति दीदी”, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “वन स्टाफ सेंटर”, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा “प्राकृतिक खेती संरक्षित खेती”, पशु चिकित्सा एवं डेयरी विभाग द्वारा “राष्ट्रीय पशुधन मिशन”, जल संसाधन विभाग द्वारा “नदी जोड़ो अभियान से समृद्धि”, शिक्षा विभाग द्वारा “नई शिक्षा नीति 2020 के तहत व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान करना”, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा “आयुष्मान भारत योजना”थीम पर झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा सर्वश्रेष्ठ परेड सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियों को मंच से शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ परेड में जिला पुलिस बल (अ) को प्रथम, महिला पुलिस बल को द्वितीय एवं होमगार्ड बल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जूनियर परेड में एनसीसी, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल को प्रथम, स्काउट सीएम राइज स्कूल आगर को द्वितीय एवं शौर्य दल को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। बैंड पार्टी में पुलिस बैंड को प्रथम एवं पुष्पा कॉन्वेंट बैंड को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। विभागीय झांकियां में किसान कल्याण एवं कृषि विभाग की झांकी को प्रथम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी को द्वितीय तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीएम राइज विद्यालय आगर को प्रथम, पुष्पा कॉन्वेंट स्कूल को द्वितीय तथा केंद्रीय विद्यालय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने वर्षभर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शासकीय सेवकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
इनकी रही उपस्थिति
मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नाबाई चौहान, विधायक मधु गेहलोत, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, जिला अध्यक्ष ओम मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री मिलिंद ढोके, एसडीएम श्रीमती किरण बरबड़े, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मनीषा कौल,दिनेश परमार, श्री ईश्वर सिंह, पूर्व विधायक गोपाल परमार, मुरलीधर पाटीदार, लालजीराम मालवीय, भेरू सिंह चौहान, नीलेश पटेल, धर्मेंद्र गहलोत, प्रेम यादव, पारस जैन, करण सिंह यादव, मयंक राजपूत, मनोज परमार, मनोज ऊंटवाल, हरिनारायण यादव,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री शाहरुख अहमद, विजय यादव, कैलाश काका,अशोक प्रजापत व अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन एमपी एग्रो प्रबंधक ओपी विजयवर्गीय एवं सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग रीना शर्मा द्वारा किया गया

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV