बुजुर्ग महिला से 70 लाख की धोखाधड़ी, केयर टेकर ही निकला मास्टरमाइंड
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मास्टरमाइंट केयर टेकर ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. उन्होंने बुजुर्ग महिला के अंगूठे और अन्य दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर सत्तर लाख का चूना लगाया है.
दरअसल, यह मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला को केयर टेकर के रूप में राहुल अरोड़ा संभाल रहा था. उसने दो दोस्तों के साथ मिलकर 70 लाख की धोखाधड़ी की है.