65 वर्षीय व्यक्ति का मृतअवस्था में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी का माहौल
शम्मी खान नियाजी
उमरिया जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम बड़खेरा से सटे गोबराताल के करीब निर्वस्त्र एवं मृत अवस्था मे शिबू बैग पिता शुक्ला बैगा उम्र 65 वर्ष का शव मिला
घटना की जानकारी मिलते ही मानपुर पुलिस एवं वन विभाग का अमला घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक जांच में जुड़ गए हैं।
बताया जाता है कि घटना स्थल मानपुर परिक्षेत्र के सेमरहाहार के पीएफ़ 376 से सटे राजस्व क्षेत्र की है।
सवाल इस बात का है कि मृत व्यक्ति किन परिस्थितियों में निर्वस्त्र मृत हुआ है
कही मृत व्यक्ति किसी साज़िश का शिकार तो नही हुआ है,
यह भी जांच का शिकार हुआ है। दरअसल हाल ही में पाली परिक्षेत्र अंतर्गत भी कई टुकड़ो में इंसानी लाश मिली थी,
जिसके बाद से ही ऐसे संदिग्ध मौतों को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है।
फिलहाल मानपुर पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर शव को परिजनों को सौप दिया गया है