अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अंतर्राज्यीय चोरी के गिरोह का किया पर्दाफाश 6 आरोपियो को गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय चोरी के गिरोह का किया पर्दाफाश 6 आरोपियो को गिरफ्तार

चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय चोरी के गिरोह का किया पर्दाफाश 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर साप्ताहिक बाजार वेंकटनगर से चोरी हुआ सामान मोबाईल जींस, पेंट ,साडी ,पेटी कोट स्टाल नगदी रकम किया बरामद

20 फरवरी 25 को फरियादी मो. इकबाल पिता इस्माईल शेख उम्र 45 वर्ष निवासी गोरखपुर वार्ड क्र. 14 गौरेला जिला छ.ग. के द्वारा सूचना दी गई कि बाजार बाजार मे दुकान लगाकर रेडीमेंट कपडे का धंधा करता हूं 2025 को मैं वेकंटनगर बाजार मे गणेश गुप्ता के बगल में दुकान लगाया था तभी मेरी दुकान में 4/5 महिलाए आई थी उस समय 5.30 बजे थे कपडा दिखाने के लिये बोली तो उनको पेन्ट शर्ट दिखाया तो कपडे देख रही थी मै दूसरे ग्राहक को कपडे दिखाने लगा तब तक महिलाएं चली गई मै सामान कपडे देखा तो पांच नग जीन्स पेन्ट एवं 3 नग शर्ट कीमती 2700 रुपए के नही थे उसी समय मेरी दुकान के पास पूजा चौधरी सिहंपुर की बताई कि मेरा पर्स चोरी हो गया पर्स मे विवो कम्पनी का मोबाईल और 400 रुपए नगदी थी तथा कपडा दुकानदार अखिलेश कुमार नामदेव बताया कि मेरी दुकान मे भी 6 बजे शाम करीब पांच महिलाएं आई थी साडी पेटीकोट स्टाल देख रही थी 5 नग साडी 2 स्टाल दो पेटीकोट नही है कुल कीमती करीब 16000 रुपये का चोरी हो गया है तो सभी लोग मिलकर एवं निहाल अहमद अक्कू केशऱवानी के साथ महिलाओं की तलास किये वेंकटनगर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक महोदय मोती उर्र रहमान इसरार मंसूरी सुमीत केरकेट्टा के निर्देशन मे थाना प्रभारी जैतहरी विपुल शुक्ला के मार्गदर्शन मे तत्परता दिखाते हुये जनसहयोग एंव दुकानदारो के सहयोग से वेंकटनगर पुलिस द्वारा चोरी के गिरोह को पता लगाकर पकडा गया जो आरोपीगण बाबी बाई रीना बसोर रंजीत बसोर तीनो निवासी ग्राम सलका थाना बैंकुठपुर जिला कोरिया फुलकुंवर बसोर सोनकुंवर बसोर रूपा बसोर तीनो निवासी चंपाझार थाना पटना जिला कोरिया (छ.ग.) से पुछताछ की गई जो साप्ताहिक बाजार मे आकर दुकानदारो की दुकान मे भीडभाड मे घुसकर सामान चोरी करना बताये एंव मौका पाकर पर्स मोबाईल चोरी करने बताये जो आरोपीगणो के कब्जे से चोरी गया मोबाईल ,पर्स , नगदी ,साडी जींस पेन्ट स्टाल पेटीकोट कुल किमती 16000/-रू का नगदी एंव सामान जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया

उक्त कार्यवाही मे अमरलाल यादव सुखदेवराम भगत बलराम पेकरा सोनू पर्ते लेखनवती रामेश्वर सिंह सहयोग सराहनीय रहा

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV