---Advertisement---

52 परियों का खेल और पोलिस बुढार अनजान

Avatar
By
On:
  • जगह-जगह चल रहा जुआ जानकर भी अनजान बनी बुढार पुलिस साथ सज रही है जुए की महफिल, बुढार पुलिस की भूमिका पर उठ रहे हैं सवाल
  • थाना क्षेत्र से महज़ एक किलोमीटर की दूरी में संचालित हो रहा जुएं का खेल
  • अपना भाग्य आजमाने आसपास के क्षेत्रों से पहुंच रहे है जुआरी

शहडोल(अविरल गौतम)जिले के बुढार थाना क्षेत्रांतर्गत सोनारन टोला बनियान टोला व इसके आसपास के क्षेत्र में इन दिनों जुए का ठीहा गुलजार हो रहा है जिसकी जनचर्चा नगर में इन दिनों आम है। शहरी क्षेत्रों में चल रहे इस ठीहे में आसपास के जिला से जुआरी पहुंच रहे हैं और अपने गाढ़े मेहनत की कमाई को इस फड़ के संचालकों के हवाले कर रहे हैं ।

युवा पीढ़ी भी हो रही है बर्बाद

कम समय पर ज्यादा पैसे कमाने की चाहत युवाओं को जुए के इस फड़ की ओर आकर्षित कर रही है , अच्छे और मध्यमवर्गीय परिवार के युवा भी इस फड़ में अपना भाग्य आजमाने पहुंच रहे हैं ।

लाखों में निकल रही है जुए से नाल

एक ओर जहां जुए के इस ठीहे में कर्मचारी, व्यवसाई और युवा अपनी कमाई को लुटा रहें है वहीं दूसरी ओर जुए के फड़ के संचालक लाखों रूपए रोज नाल के रूप में निकाल कर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं ।

कौन है इस जुए के फड़ का संचालक

सूत्रों की माने तो इस जुए के फड़ का मुख्य संचालक रवि कन्छेदी बिज्जू हैं जो कि रात दस बजे से लेकर सुबह तक बंद कमरें में जुएं का खेल जारी कर रहें हैं और इस कार्य में उसका सहयोग कुछ स्थानीय लोग, भी हैं साथ ही टीम में कुछ युवा भी हैं ।

बुढार पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल

ऐसा नहीं है कि पूरे शहर में लेकर इस जुए की कानाफूसी जोरों पर हो और स्थानीय पुलिस इस जुए के फड़ से अनभिज्ञ हो , लेकिन इस मामले में पुलिस की चुप्पी भी कई सवालों को जन्म दे रही है ।

देर रात में सजतीं हैं महफिल सोनरन टोला बनियान टोला बुढार में रात्रि दस बजे से सुबह चार बजे तक होता है गेम

बंद कमरें में होता है खेल जगह घर बदल बदल कर जुएं के फड का कर रहे संचालन
कभी भी घट सकतीं हैं अप्रिय घटना ‌
जुएं के खेल में दूर-दूर से लोगों का आना होता हैं कभी भी अप्रिय घटना घटने की अशंका बनीं रहतीं हैं

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (3) (1)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (5) (1)
स्वतंत्रता दिवस (8) (1)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (1) (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (3) (1) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (5) (1) स्वतंत्रता दिवस (8) (1) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (1) (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7)
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment