कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ खेलते 5 को किया गया गिरफ्तार
गुरुवार की शाम टी. आई.कोतवाली अरविंद जैन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जमुनिहाटोला, अनूपपुर में कुछ लोग ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है जिस पर रीतेश सिहं, शिवशंकर प्रजापति दीपक बुंदेला राजेश बडोले ने कमल बैगा के घर के पास जमुनिहाटोला अनूपपुर में जयपाल कोल, दीपक सिहं परस्ते, गुड्डा कोल , लल्लू कोल , मनमोहन तिवारी सभी निवासी जमुनियाटोला अनूपपुर को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा गया आरोपीगणो से 52 ताश के पत्ते एवं नगदी 6170 रूपये जप्त किया गया आरोपीगणो के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है