पैसों के लालच में छत्तीसगढ़ से बिहार पहुंची 41 नाबालिग, जबरदस्ती देह व्यापार में धकलने वाले 5 दलाल गिरफ्तार
पुलिस और एनजीओ की टीम ने रोहतास के नटवार बाजार स्थित रेड लाइट एरिया में छापा मारा था. जहां से छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग को बरामद किया गया है. इन सभी को दबावपूर्वक देह व्यापर में धकेले जाने की आशंका है. पुलिस ने मामले में 5 दलालों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल सभी नाबालिग को सासाराम स्थित बाल कल्याण समिति में रखा गया है, जिन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए छत्तीसगढ़ से टीम रवाना करने तैयारी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, बिहार राज्य के रोहतास समेत तीन अलग-अलग स्थानों से नाबालिगों को बरामद किया गया है. बिहार पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस से संपर्क कर नाबालिगों को सुरक्षित रेस्क्यू करने की जानकारी दी है. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर, अंबिकापुर, कोंडागांव, बेमेतरा समेत कई जिलों के नाबालिग बताए जा रहे है.
डीजीपी के निर्देश के बाद रायपुर में पुलिस विभाग, श्रम विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम तैयार की जा रही है. ये टीम बिहार पहुंचकर नाबालिगों को अपने राज्य लेकर आने वाली है. करीबन 27 सदस्यीय टीम बिहार के लिए जल्द रवाना की जाएगी.