जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा 4 वर्षीय मासूम
समाज सेवायों ने बढ़ाया मदद का हाथ
कोतमा मंगलवार की दोपहर भालूमाडा कदम टोला के पास निजी स्कूल बस के कुचल जाने से 4 वर्षीय मासूम रोहिणी केवट का एक पाव बुरी तरह टूट गया है। जिला अस्पताल अनूपपुर के बाद मेडिकल कॉलेज शहडोल में संतोषजनक उपचार न मिलने पर परिजनों एवं समाजसेवियों की मदद से शहडोल के निजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए एक ऑपरेशन कराया गया
3 दिन बाद भी ऑपरेशन करने को डॉक्टर द्वारा कहा गया है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार मासूम की हालत पर नजर रखे हुए है
परिवार की आर्थिक हालत बहुत अच्छी न होने के कारण भालूमाड़ा के समाजसेवियों द्वारा पहल करते हुए इलाज में सहयोग दिया जा रहा है। दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन द्वारा भी बच्चों के उपचार में हर संभव मदद देने की बात कही जा रही है
पुलिस ने बस को जप्त करते हुए आरोपी वाहन चालक के खिलाफ तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के साथ बच्ची के गंभीर घायल होने को लेकर भी विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है। घटना के दूसरे दिन भी पुलिस एएसआई विनोद द्विवेदी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों एवं पास पड़ोस में रहने वालों के कथन दर्ज करते हुए नक्शा पंचनामा की कार्यवाही की गई
भालूमाड़ा के समाजसेवी विक्की अभिषेक सिंह शहडोल पहुंचकर मासूम के स्वास्थ्य की जानकारी लेने हुए डॉक्टर से ऑपरेशन के बारे चर्चा किया। परिजनों से मिलकर बेहतर उपचार कराने का आश्वासन दिया