अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रेस्क्यू के 4 दिन बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत! खाल और अंग गायब, शिकार की आशंका, जांच में जुटा वन विभाग

WhatsApp Group Join Now

रेस्क्यू के 4 दिन बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत! खाल और अंग गायब, शिकार की आशंका, जांच में जुटा वन विभाग

 

गरियाबंद। जिस पंडरीपानी इलाके में 4 दिन पहले तेंदुए को कुएं से निकालकर रेस्क्यू किया गया था, उसी इलाके के जंगल में दो अलग-अलग जगहों पर तेंदुए का शव मिला है. खाल और अंग गायब हैं. मृत तेंदुए की संख्या एक है या दो, इसकी जांच में वन विभाग जुटा हुआ है

छुरा परिक्षेत्र के पंडरीपानी जंगल में मृत पड़े तेंदुए के शव का वीडियो पिछले तीन दिनों से वायरल हो रहा था. 500 मीटर के अंतराल पर दो अलग-अलग जगहों पर बॉडी पार्ट्स मिले हैं. तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया था,

लेकिन डर के कारण उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को नहीं दी. आज मीडिया कर्मियों की सूचना पर वन अमला दोनों स्थलों पर पहुंचा और बॉडी पार्ट्स को एकत्र किया. देखने में दो तेंदुओं के अंग लग रहे हैं. खाल और पंजों से नाखून समेत कई अंग गायब हैं

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment