सरगुजा ब्रेकिंग: आत्मरक्षा के गुर सीखने जुटे 39 छात्र-छात्राएं, आत्मनिर्भरता और जागरूकता का संदेश
ब्यूरो: आनंद शर्मा
सरगुजा दिनांक 12 जून 2025 को वूमेन सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय संयुक्त आत्मरक्षा प्रशिक्षण समर कैंप का आयोजन सरगुजा जिले के राम मंदिर प्रांगण में किया गया। सूरजपुर और सरगुजा के प्रतिभागियों ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण शिविर में कुल 30 बालिकाओं और 9 बालकों ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों को कराते, किक बॉक्सिंग और सेल्फ डिफेंस की विभिन्न तकनीकों का विशेष अभ्यास कराया गया। आत्मरक्षा के साथ-साथ उन्हें सामाजिक सरोकारों—जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति और कौशल विकास—से भी जोड़ा गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी प्रोत्साहित किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन सरगुजा संभाग प्रभारी राजेश कुमार राजवाड़े ने किया। प्रशिक्षण में विशेषज्ञ के रूप में विद्यासागर प्रजापति, गीता राजवाड़े, लक्ष्मी साहू और प्रभा कन्हैया उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों को आत्मरक्षा के व्यावहारिक गुर सिखाए।
कार्यक्रम का आयोजन निर्माण मजदूर संघ सरगुजा के जिला अध्यक्ष सीतू पैकरा और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती नीति द्वारा किया गया। शिविर में उमड़ा उत्साह यह दर्शाता है कि बालिकाएं अब न सिर्फ आत्मनिर्भर बनने की राह पर हैं, बल्कि सामाजिक बदलाव की वाहक भी बन रही हैं।