अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

करोड़ों रुपये ऐंठने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, एक महिला फरार, मुख्य आरोपी कियोस्क संचालक कर चुका है आत्महत्या

WhatsApp Group Join Now

करोड़ों रुपये ऐंठने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, एक महिला फरार, मुख्य आरोपी कियोस्क संचालक कर चुका है आत्महत्या

शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल में करोड़ों की ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक अन्य महिला फरार है. बताया गया कि यह आरोपी ट्रेडिंग कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर रुपये ऐंठते थे. 45 पीड़ित परिवार ने कियोस्क संचालक और उसके परिजनों पर ठगी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

यह मामला धनपुरी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-18 का है. कियोस्क संचालक अजय कुमार सिंह उर्फ बंटी, बंटी बिजनेस ग्रुप नाम से ट्रेडिंग कंपनी चलाता था. इस कारोबार में उसके भाई, बहन, सहित उसका एक साथी भी शामिल था. स्थानीय लोगों को मोटा मुनाफा का लालच देकर इन्वेस्ट कराया जाता था. 8 अप्रैल को कियोस्क संचालक बंटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment