3 लाख के चावल की चोरी चोर पुलिस के पकड़ से बाहर
लोगों में आक्रोश
कोतमा कोतमा क्षेत्र के देवगवा शासकीय उचित मूल्य दुकान से 3 लाख रुपए के चावल की चोरी किए जाने के मामले में 20 दिनों बाद भी दोषियों पर किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने से नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अपने आप में हैरान करने वाली चोरी शुरू से ही संदिग्ध बताई जा रही है।
लैंप्स प्रबंधक सुरेंद्र पांडे द्वारा 180 बोरी चावल कीमती लगभग 3 लाख रुपए की चोरी की शिकायत थाना भालूमाड़ा में दर्ज कराई गई है
इतनी बड़ी मात्रा में आसानी से चावल चोरी होना एवं चोरों द्वारा नया ताला भी लगाकर चले जाना लोगों की समझ से परे बताया जा रहा है
मामले की जांच पुलिस एवं खाद्य विभाग के अधिकारी अलग अलग कर रहे है। इतने दिनों बाद भी कोई आरोपी ना बनाए जाने को लेकर नगर के नवल सराफ द्वारा जिला खाद्य अधिकारी को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है। जिसमें प्रथम दृष्टया प्रबंधक सुरेंद्र पांडे की भूमिका पर संदिग्ध प्रतीत हो रही है
आरोप है कि पूर्व से ही विवादित सेल्समैन को प्रबंधक बनाना विभाग की साठगांठ को उजागर करता है। गोदाम से 180 बोरी चावल चोरी करना किसी भी चोर के लिए असंभव माना जा रहा है साथ ही चोर के द्वारा पूरी पीडीएस गोदाम में नया ताला भी लगा के चले जाना लोगों के समझ से परे बताई जा रही है। पूरे मामले की चर्चा लगातार सुर्खियां बटोर रही है और खाद्य विभाग के जिम्मेदारों की संलिप्तता बताई जा रही है