नर्मदा परिक्रमावासियों पर थूकने वाले 3 गिरफ्तार, निकाला जुलूस
देवास. नर्मदा परिक्रमावासियों पर थूकने वाले विशेष समुदाय के तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला है. मामला खातेगांव थाना क्षेत्र के तामखान का है.
बात दें कि मोहसिन, अकबर और एक नाबालिग ने नर्मदा परिक्रमावासियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके मुंह पर थूक दिया था. नर्मदा परिक्रमावासियों की शिकायत पर हिंदू संगठन के आपत्ति जताने बाद पुलिस ने तीनों को धर दबोचा.
इसके बाद पुलिस ने खातेगांव नगर के प्रमुख मार्गो से बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ आरोपियों का जुलूस निकाला. इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी जुलूस के पीछे-पीछे मां नर्मदा के नारे लगाते नजर आए