अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बिजली कंपनियों में 2573 पदों की होगी भर्ती, 20 से 30 मार्च तक परीक्षा

WhatsApp Group Join Now

बिजली कंपनियों में 2573 पदों की होगी भर्ती, 20 से 30 मार्च तक परीक्षा

भोपाल। मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवक जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए सुनहरा मौका है। प्रदेश के बिजली कंपनियों में रिक्त 2573 पदों की भर्ती होगी। 20 मार्च से 30 मार्च तक ऑनलाइन परीक्षा होगी। करीब सवा लाख युवाओं ने आवेदन किया था। परीक्षार्थी एमपी ऑनलाइन से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

ऊर्जा विभाग के अधीन तीन बिजली वितरण कंपनियां है। ट्रांसमिशन कंपनी, जनरेशन कंपनी और पॉवर मैनेजमेंट कंपनी में भर्ती होगी। तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 2573 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी।

प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर में परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। 20 मार्च को लॉ असिस्टेंट, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के लिए सुबह 9 से 11 बजे परीक्षा होगी। स्टोर असिस्टेंट, ड्रेसर, फायर मैन, जूनियर स्टेनोग्राफर, सिक्योरिटी गार्ड के लिए दोपहर 1 से 3 बजे और जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल प्लांट के लिए शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment