भयानक विमान हादसे में 241 भारतीयों की मौत, नगर पालिका परिषद पसान ने दी श्रद्धांजलि
लेखक: संतोष चौरसिया
अहमदाबाद से ब्रिटेन जा रही एक यात्री विमान के उड़ान भरते ही अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। इस भीषण हादसे में 241 भारतीय नागरिकों की असमय मृत्यु हो गई, जिससे हर कोई स्तब्ध और दुखी है।
इस दुखद घटना पर नगर पालिका परिषद पसान में गहरा शोक व्यक्त किया गया। परिषद के अध्यक्ष श्री राम अवध सिंह के नेतृत्व में सभी पार्षदों और कर्मचारियों ने शोकसभा आयोजित की। बैठक की शुरुआत में हादसे में जान गंवाने वाले सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वे सभी आत्माओं को शांति प्रदान करें।
इस शोकसभा में वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद श्री दीपक यादव उपस्थित रहे। परिषद के कर्मचारियों में श्री संतोष पांडे, श्री संजय त्रिपाठी, श्री विकास सिंह, श्री विनय सिंह, श्री उदयराज सिंह, श्री फयाज अहमद एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। सभी ने इस असमय त्रासदी पर गहरा दुख प्रकट करते हुए दिवंगतों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
नगर पालिका परिषद पसान ने इस घटना को एक राष्ट्रीय आपदा करार देते हुए केंद्र सरकार से हादसे की उच्च स्तरीय जांच और पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा देने की अपील की है।