धान उपार्जन हेतु जिले के 21925 किसानों ने कराया पंजीयन
अनूपपुर 14 अक्टूबर 2025/ किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए शासन द्वारा किसानों से निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जाएगा।
उपार्जन के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीयन 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक किया गया। इस पंजीयन अवधि में जिले के 21925 किसानों ने पंजीयन कराया।
जिसमें अनूपपुर तहसील अंतर्गत 6586 किसानों, कोतमा तहसील अंतर्गत 6526 किसानों, पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत 4532 किसानों तथा जैतहरी तहसील अंतर्गत 4281 किसानों ने पंजीयन कराया।


















