2000 फर्जी खाते और 3000 करोड़ का ट्रांजैक्शन: 2 सगे भाइयों ने कर दिया बड़ा कांड
भोपाल. फर्जी अकाउंट में करोड़ों रुपये ट्रांसफर करने के मामले में दो सगे भाइयों का नाम सामने आया है, जो कि सतना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों भाइयों ने 3 साल में 2000 फर्जी खाते खुलवाए, जिनमें कुल 3000 करोड़ के ट्रांजैक्शन हुए.
दरअसल, यह मामला मनी लांड्रिंग के आरोपों से जुड़ा है. इसमें भारत के विभिन्न शहरों जैसे कि सतना, गुड़गांव, प्रयागराज और जबलपुर में खुले गए सेंटर्स शामिल हैं. इन सेंटर्स को अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा माना जा रहा है. इसी मामले में 7 जनवरी को एमपी एटीएस की कार्रवाई के दौरान हरियाणा में एक होटल से गिरकर हिमांशु की मौत हो गई थी.