अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

2 वर्ष पहले गुमि नाबालिक बालिका को पुलिस ने खोज कर परिजनों को सोपा

WhatsApp Group Join Now

2 वर्ष पहले गुमि नाबालिक बालिका को पुलिस ने खोज कर परिजनों को सोपा

2 साल पहले गुम हुई नाबालिक बालिका को पुलिस ने सकुशल दस्तयाब किया

राजेंद्रग्राम 31 मार्च23 को श्रीमती दमयन्तिन बाई पति सुखराम पनिका उम्र 45 वर्ष निवासी लांघाटोला पटना राजेन्द्रग्राम अनूपपुर के द्वारा रिपोर्ट कि 25 मार्च 23 को लडकी (परिवर्तित नाम) माही को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कही भगा कर ले गया है प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्रग्राम मे अपराध पंजीब्दध कर विवेचना कर अपृहता और अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई जहां (परिवर्तित नाम) माही को पठानकोट से दस्तयाब कर पीडिता को उसके माँ श्रीमती दमयन्तिन बाई को सुपर्द किया गया प्रकरण की विवेचना एस.डी.ओ.पी  पुष्पराजगढ द्वारा की जा रही थी अपृहता को उपस्थित कर दस्तयाब कराने मे एस.डी.ओ.पी. पुष्पराजगढ नवीन तिवारी की टीम दीपचन्द शिवकुमारी राजेंद्र अहिरवार साइबर सेल अनूपपुर अँशु कुमार की सराहनीय भूमिका रही है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment