अवैध हथियार के साथ धराए 2 बदमाश: कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त
भिंड। मध्य प्रदेश में पुलिस लगातार अवैध हथियार को लेकर कार्रवाई कर रही है। इसी बीच एक बार फिर पुलिस ने भिंड में अवैध हथियार के साथ अपाचे पर घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
भिंड एसपी डॉ. असित यादव और एसडीओपी संजय कोच्चा के मार्गदर्शन में गोरमी थाना प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह और उनकी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अपाचे बाइक पर सवार दो आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, वाहन चेकिंग के दौरान गोरमी पुलिस ने मेहदौली बंबा पर एक अपाचे मोटरसाइकिल को रोका।