नवनियुक्त 15 माईनिंग सरदारों ने ली एचएमएस की सदस्यता
संगठन में सभी का तिलक लगाकर किया स्वागत श्रीकांत शुक्ला
जमुना कोतमा कोयला मजदूर सभा एच एम एस ज.को. क्षेत्र कोयला मजदूर सभा के प्रिय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधुओं 21 मार्च 25 को सायं 6.30 बजे संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय जमुना में क्षेत्रीय अध्यक्ष के उपस्थित में तथा उमेश मिश्रा सदस्य जे सी सी नारायण खदान के अध्यक्ष कुशलेंद्र तिवारी वरिष्ठ पदाधिकारी अंकित मिश्रा के कुशल नेतृत्व में संगठन के कार्य ओर सक्रियता को देखते हुए संगठन से प्रभावित होकर ज.को.क्षेत्र में नवनियुक्त माइनिंग सरदार कुल 15की सदस्य संख्या ने कोयला मजदूर सभा की सदस्यता ग्रहण किए सदस्यता ग्रहण करने वाले सम्मानित माइनिंग सरदार सनद सिंह गोंड राजेंद्र नट विशाल कुम्हार राहुल मालवीय ज्ञान प्रकाश साह मोहित मरावी दिलराज मनीष सिंह आकाश संजय कुमार साहू राजेश कुमार मोहित सोनी साहिल तिर्की जयदीप कुमार बिगपति तेजभान सिंह आदि थे सभी को संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला द्वारा तिलक बन्दनकर माल्यार्पण करते हुए प्राथमिक सदस्यता दिलाई गई साथ ही सभी को कोयला मजदूर सभा परिवार में शामिल होने के लिए बहुत बहुत बधाई ओर सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामना प्रेषित किया गया