14 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, वसूली में लिप्त क्राइम ब्रांच का जवान सस्पेंड
इंदौर। इंदौर में लंबे समय से एक ही थाने में जमे पुलिसकर्मियों पर सख्ती शुरू हो गई है। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर 14 पुलिसकर्मियों को थाने से हटाकर डीआरपी लाइन भेजा गया है। जबकि वसूली और कदाचरण में लिप्त क्राइम ब्रांच के एक जवान को सस्पेंड कर दिया गया है।
एडिशनल कमिश्नर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, क्राइम ब्रांच के एसआई मतोंद्र मिश्रा, एसआई ओमप्रकाश तिवारी, एएसआई विकास शर्मा, एएसआई विजय सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक रवींद्र कुशवाहा और हृदयेश शर्मा को डीआरपी लाइन भेजा गया है।
इसके अलावा, जूनी इंदौर थाने के एएसआई ओमप्रकाश सोलंकी, प्रधान आरक्षक मुकेश गायकवाड, संयोगितागंज से महेश चौहान, खजाना से प्रवीण सिंह, सदर बाजार से पुनीत चौबे, गांधी नगर से अजीत किरदार, राऊ से नारायण सर्वांशी और विजय नगर से लोकेंद्र सिंह स्वरांची को भी लाइन अटैच किया गया है।
वहीं, क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल प्रमोद सिंह तोमर (1845) पर कदाचरण का आरोप लगने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।